बस्ती । जनपद पुलिस द्वारा निरंकार हत्याकांड का खुलासा कर 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर निरंकार हत्याकांड में पंजीकृत मु0अ0सं0 184/19 धारा 304,201 IPC का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्त उदयभान विश्वकर्मा पुत्र महादेव व राकेश विश्वकर्मा पुत्र चन्द्रभान निवासीगण मझौवा चौधरी थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को मरवटिया बभनान के पास से गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद टैक्टर मय रोटावेटर व दो अदद मोटर साइकिल भी बरामद किया है। आप को बता दें कि मृतक के पिता के तहरीर के आधार पर थाना पैकोलिया पर मुकदमा अपराध 184/19 धारा 302,201 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त गणो ने बताया कि हम लोग अपने ट्रैकटर से छट्ठी प्रसाद का खेत जोत रहे थे की निरंकार वहाँ आया और हम लोगो से कहा की मेरे भी खेत जोतना है तो हम लोगो ने कहा की छट्ठी प्रसाद का खेत जोत कर तुम्हारा खेत जोतने चलेगे। निरंकार हम लोगो के साथ टेक्टर पर बैठ गया हम लोग आपस मे बात कर रहे थे की निरंकार ट्रैकटर ले चलने की जिद करने लगा। इसी बात को लेकर हम लोगो द्वारा निरंकार को टेक्टर से ढकेल दिया गया, गिरते समय वह रोटावेटर में फस गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी, हम लोग डर गये थे और हम लोगो द्वारा निरंकार के शव को विघवा वीर बाबा देवस्थान के पास रवई नदी के किनारे छिपा दिया गया था और उसकी मोटर साइकिल एकटकवा पुल के पास पानी में फेक दिया गया था हम लोग आज अपना गाँव छोड कर जाने वाले थे की मरवटिया बभनान के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।
Post Top Ad

Saturday, December 28, 2019
Home
Unlabelled
निरंकार हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलाशा, दो अभियुक्त गिरफ्तार
No comments:
Post a Comment