Breaking

Post Top Ad

Wednesday, December 18, 2019

चोरों ने घर के दरवाजे से मोटरसायकिल का चक्का खोला

कप्तानगंज (बस्ती) । मामला कप्तानगंज थाना अंतर्गत कप्तानगंज बाजार में कई वर्षों से किराए के मकान में रह रहे राम जनक पुत्र लंबू का है,ये जितेंद्र पुत्र राम जी गुप्ता के मकान में किराए पर रहते है।इन्होंने संबंधित थाने पर लिखित सूचना दी है कि कल रात में अज्ञात चोर ने दरवाजे पर खड़ी लिवो मोटरसाइकिल यूपी51AP8287 का पिछला चक्का खोलकर ले गए।जिससे बहुत परेशानी हो रही है।राम जनक अपने परिवार सहित बाजार में किराए के मकान में रहते है,जब रात में लोग घर मे सोने चले गए और सुबह जब उन्होंने देखा कि मोटरसाइकिल में पीछे का पहिया गायब है,परिवार के सभी लोगों को बड़ा आश्चर्य हुआ,इधर उधर पता करने पर जब कोई जानकारी नही मिल पाई तब राम जनक ने थाने पर सूचना दी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad