बस्ती। जिलाधिकारी बस्ती को विगत कई दिनों से जनपद के किसानों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इस आशय की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, कि जनपद में कार्यरत खाद्य विभाग के अतिरिक्त अन्य धान क्रय केंद्र अक्सर बंद रहते हैं। किसानों की शिकायत एवं समाचार पत्र में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग सहित पी.सी.एफ. एवं पी.सी.यू. के धान के केंद्रों का औचक निरीक्षण जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों से कराया। निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग के अतिरिक्त केंद्र बंद पाए गए। निरीक्षण 3:00 बजे से 5:00 के बीच कराया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दूरभाष पर केंद्र प्रभारियों ने धान क्रय केंद्र बंद होने का कारण ठंड अधिक होने एवं किसानों द्वारा संपर्क न किए जाने जैसी जानकारी दी। जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों द्वारा धान क्रय केंद्र बंद रखने के दृष्टिगत चिन्हित केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु जिला प्रबंधकों को कड़े निर्देश देते हुए चेताया है कि यदि जनपद में स्थापित धान क्रय केंद्र बंद पाए गए तो संबंधित केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी । जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय समस्त क्रय एजेंसियों के प्रभारियों एवं धान खरीद प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ दिलाने हेतु नियमानुसार धान खरीद कराएं।
Post Top Ad

Tuesday, December 24, 2019
Home
Unlabelled
धान क्रय केंद्र बंद पाए जाने पर केंद्र प्रभारियों के खिलाफ दर्ज कराई जाएगी FIR : जिलाधिकारी
No comments:
Post a Comment