बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 2 दिन से लगातार रात में निकलकर शहर में ठण्ड से ठिठुर रहे लोगों को कम्बल उढाया, रैन बसेरों का निरीक्षण किया तथा अलाव जलते देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाये उपलब्ध करायी जाय।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पुराने डाकघर के पास रैन बसेरा का निरीक्षण किया।यहाँ विस्तर एवं ओढ़ने के लिये कम्बल आदि की पूरी व्यवस्था मिली।उन्होंने रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन,पठान टोला, दक्षिण दरवाजा,गाँधी नगर व मालवीय रोड़ का निरीक्षण किया एवं कम्बल वितरित किया। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम सदर श्री प्रकाश शुक्ला, तहसीलदार पवन जायसवाल, ईओ अखिलेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment