Breaking

Post Top Ad

Tuesday, December 17, 2019

मऊ में नागरिकता संशोधन ऐक्ट के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, भीड़ ने थाने में लगाई आग , धारा 144 लागू

मऊ। सोमवार को मऊ में नागरिकता संशोधन ऐक्ट के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए हैं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया है और कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की है। 


नागरिकता संशोधन ऐक्ट के खिलाफ यूपी के अलीगढ़ और राजधानी लखनऊ में हुए उग्र प्रदर्शनों की चिंगारी पूर्वांचल के मऊ जिले तक पहुंच गई है। मऊ जिले में सोमवार को नागरिकता संशोधन ऐक्ट के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। सोमवार दोपहर मऊ में हजारों प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं शाम को भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने यहां वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की है। प्रदर्शनकारियों ने मऊ के नगर थाने में आग भी लगाई है। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। उग्र प्रदर्शनकारियों ने यहां कई वाहनों में तोड़फोड़ की और यूपी परिवहन निगम की रोडवेज बस को भी नुकसान पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक जिले के दक्षिणटोला थाने की दीवारें उपद्रवियों ने गिरा दीं। साथ ही थाने में रखी बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।



इससे पहले जिले के सदर चौक से सोमवार की दोपहर युवाओं ने एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही दिल्ली और अलीगढ़ में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मिर्जाहदीपुरा में आजमगढ़-मऊ मार्ग जाम कर दिया।हालात को काबू में करने के लिये लखनऊ से ADG आशुतोष पांडेय को भी माऊ भेजा गया है जबकि, DIG आज़मगढ़ मनोज और ADG वाराणसी बृजभूषण पहले से मऊ में मौजूद हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad