Breaking

Post Top Ad

Saturday, December 28, 2019

निधि झा ने अपनी मेहनत के बलबूते फिल्मी दुनिया में मनवाया अपना लोहा

डेस्क। निधि झा उर्फ लुलिया आज किसी नाम की मोहताज नहीं हैं, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ढोली सकरा रामनगर गांव निवासी निधि आज मुंबई में अपने बलबूते भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवा चुकी है ।


बाल कलाकार से शुरुआत कर सुपरस्टार के रूप में धमाल मचा रही निधि झा उर्फ लुलिया


बाल कलाकार के तौर पर एक्टिंग शुरू करते हुए आज वह इंडस्ट्री की टॉप सुपरस्टार बन गई हैं। उन्होंने अब तक लगभग 8 से 10 सीरियल में काम किया है जैसे बालिका वधू,गुलाल, तेरे मेरे सपने, सिंदूर, पापड़ पोल, कुल दीपक, गुलाम, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, बालिका वधू के गुल्ली, और सपने सुहाने लड़कपन की छाया के रोल में तो इन्हें काफी पसंद किया जाने लगा । आज यह घर घर में पहचाने जाने लगी, लोगों को इनका अभिनय काफी अच्छा लगा। साथ ही साथ उन्होंने काफी विज्ञापन भी किया है जैसे विस्पर , हेयर आयल सहित कई विज्ञापनों मे काम कर अपना लोहा मनवाया है। साथ ही इन्होंने संजय दत्त, इरफान खान जैसे सिने स्टार के साथ नॉक आउट फिल्म मे भी काम किया। हिंदी फिल्मों में भी इन्होंने काम किया है इनकी एक फिल्म जल्द ही आने वाली है, साथ-साथ इन्होंने साउथ की फिल्में भी की है जो फ्लोर पर आने वाली है। इनकी सभी भोजपुरी फिल्म सुपरहिट हुई है जैसे कसम पैदा करने वाले की, ट्रक ड्राइवर, इंडिया / पाकिस्तान, गैंगस्टर, आदि। दुल्हनिया के लिए इन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला है । इन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चुका है। इनकी आने वाली फिल्में नागिन , नागराज , कसम पैदा करने वाले की , जान, मोहब्बत जिंदाबाद, अग्निसाक्षी, मंदिर वही बनाएंगे, मैं नागिन तू सपेरा है । सबकुछ ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर नही जब सबके जुबान पर इस अभिनेत्री का नाम होगा। आप को बता दें कि अभी हा ही मे उतराखंड सीएम ने इनके जान फिल्म के मुहूर्त का फोटो क्लैप भी किया है। डीआरजे फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म जान की शूटिंग के शुभारंभ पर मुहूर्त शॉट का क्लैप उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया है, फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के मनोरम स्थल पर शुरू की गई है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad