बस्ती। पिछले कई दिनों से गिरते तापमान के चलते आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। ठंड के चलते लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोहरे व ठंड से सूर्य भगवान के दर्शन भी दुर्लभ हो गए हैं। बात अगर तापमान की करें तो पिछले 1 सप्ताह से पारा काफी गिरा हुआ है। यहां तक कि पूर्वांचल में न्यूनतम तापमान 4 सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है। कड़कड़ाती ठंड के चलते बस्ती जिले के साथ-साथ आसपास के जनपद में भी पिछले 1 हफ्ते से स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं । जिस तरीके से कड़ाके की ठंड बढ़ रही है उससे लगता है कि विद्यालयों की छुट्टियां अभी और बढ़ानी पड़ सकती है।
Post Top Ad

Saturday, December 28, 2019
Home
Unlabelled
बढ़ सकती हैं स्कूलों की छुट्टियां, नहीं कम हो रही ठंडक
No comments:
Post a Comment