Breaking

Post Top Ad

Tuesday, January 7, 2020

आनलाइन कारोबार के खिलाफ मोबाईल विक्रेता संघ 8 जनवरी को दिल्ली में देगा देश व्यापी धरना

बस्ती। आनलाईन मोबाइल कारोबार के खिलाफ 08 जनवरी 2020 को मोबाइल विक्रेता दिल्ली के रामलीला मैदान में एकत्र होकर अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे । यह जानकारी देते हुए मोबाइल विक्रेता संघ बस्ती के अध्यक्ष अमित सिंह राहुल ने कहा कि ऑनलाइन कंपनियों द्वारा रिटेल कारोबार को समाप्त किया जा रहा है, यह केवल सरकार की गलत नीतियों की वजह से हो रहा है । अमेजॉन, उड़ान, फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन कंपनियां मोबाइल कंपनियों से डील करके भारत के खुदरा कारोबार के साथ ही कारोबारियों को भी समाप्त करने पर आमादा है । सरकार को इनके ऊपर नकेल कसकर एक देश एक रेट पर काम करवाना चाहिए। मोबाइल विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह राहुल ने बताया कि 8 जनवरी को पूरे भारत के मोबाइल कारोबार से जुड़ा व्यक्ति अपनी दुकान बंद कर दिल्ली के रामलीला मैदान में एकत्र होकर सरकार की गलत नीति का विरोध करेगा । मोबाइल कारोबार में ऑनलाइन कंपनियों के प्रवेश के बाद दवा, कपड़े, जूते,इलेट्रानिक्स और कंज्यूमर गुड्स व्यापार भी इन कंपनियों से प्रभावित हो रहा है । एक सर्वे के अनुसार इस वर्ष मार्च तक लगभग 50,000 लोग ऑनलाइन कारोबार से बेरोजगार हो जाएंगे । उन्होंने कहा कि समय रहते अगर इन नीतियों में बदलाव नहीं हुआ तो देश में बेरोजगारी बढ़ती ही जाएगी । इसलिए 08 जनवरी 2020 को दिल्ली के रामलीला मैदान मे धरना-प्रदर्शन करके संघ द्वारा यह चेतावनी दी जाएगी ताकि सरकार इस पर जल्द फैसला ले ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad