Breaking

Post Top Ad

Friday, January 3, 2020

बस्ती ; बढ़ती महंगाई व अपराध को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती । लगातार बढ़ रही महंगाई व प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहां है कि केंद्र सरकार ने पहले से ही महंगाई की मार का सामना कर रही देश की जनता को राहत देने की जगह रेल किराया और घरेलू गैस के दामों में मनमानी वृद्धि कर दिया है जो कि जनविरोधी है, इसी तरह उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं से महंगी बिजली दर वसूला जा रहा है, साथ ही प्रदेश में दिन प्रतिदिन कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, सरकार आलू, प्याज के दाम भी घटाने में असमर्थ साबित हो रही है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि रेल व बिजली के बिल में जिस तरह से बढ़ोतरी की गई उसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। इसी तरह बैंक में , एटीएम मे चोरी व लूट को लेकर आम आदमी हतप्रभ है, ऐसे अपराधों पर नियंत्रण हेतु तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad