Breaking

Post Top Ad

Friday, January 3, 2020

बस्ती पुलिस द्वारा ठेके पर शराब पीने को लेकर हुई कार्यवाही पर जिला आबकारी अधिकारी ने उठाए सवाल

बस्ती। जी हां, मामला बस्ती जनपद का है, जहां पिछले दिनों लगातार अभियान चलाकर 345 लोगों पर अवैध रूप से अनाधिकृत जगह पर शराब पीते पकड़े जाने पर बस्ती पुलिस ने कार्यवाही की है । आपको बताते चले कि आबकारी अधिनियम के तहत देशी शराब के ठेके पर शराबी बैठकर शराब पी सकते हैं, उसके बावजूद बस्ती पुलिस ठेके पर शराब पीने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है । बस्ती पुलिस की इस कार्यप्रणाली से जनपद भर में शराब पीने वाले इस समय ठेके पर जाने से कतरा रहे हैं, नतीजा यह कि इससे लगभग 25% राजस्व का नुकसान बस्ती जिले को हुआ है एक तरफ जहां बस्ती पुलिस यह कहते फिर रही है कि शराब देशी शराब ठेके पर कोई शराब नहीं पी सकता , वहीं बस्ती के जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है पुलिस की इस कार्यवाही से आबकारी विभाग को अब तक लगभग 25% राजस्व का नुकसान हुआ है उन्होंने यह भी बताया कि हम इस मामले को लेकर जल्द ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad