दुबौला (बस्ती)। मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर होने वाले आयोजन को लेकर बाबा भारीनाथ धर्मशाला समिति की बैठक बुधवार को धर्मशाला परिसर में हुई। बैठक में आगामी मकर संक्राति पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी, साथ ही आयोजन सफल बनाने के लिए लोगों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
समिति के संयोजक समाजसेवी दीनदयाल मिश्र ने कहा कि 15 जनवरी को सुन्दर काण्ड का पाठ, इसके बाद विद्वानों का सम्मान किया जाएगा, दोपहर बाद भंडारा होगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे और सांस्कृतिक आयोजन का आनंद लेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पं0 राकेश त्रिपाठी ने मकर संक्राति पर्व के महत्व सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सूर्य प्रकाश शुक्ल ने किया। इस दौरान सदाचार उतेन्द्र नाथ मिश्र,शास्त्री अवधेश त्रिपाठी, बलराम यादव,केदार नाथ पाण्डेय,दुष्यंत शुक्ल,गोपाल सिंह, राम नेवास मौर्य, साचेंद्र कुमार मिश्र, राजकुमार पांडेय, बलराम पाण्डेय,स्वामीनाथ पाण्डेय,बब्बू मिश्र, राम पलट यादव,झब्बू गुप्ता, शिवम अग्रहरि,शत्रुधन तिवारी,शुकुल्ले शुक्ल,गुड्डू श्रीवास्तव, सहजानंद मिश्र,पप्पू शुक्ल,उपेन्द्र दूबे, गोमती पाण्डेय,कपिल देव पाण्डेय,लवकुश शुक्ल,शैलेश पाण्डेय सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment