बस्ती । 'नव वर्ष नव उत्कर्ष' अभियान की शुरुवात आज जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने डारीडीहा ग्राम पंचायत में कायाकल्प योजना के तहत शौचालय की नींव रखकर की ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि आज 01 जनवरी से 129 सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू किया जायेंगा, जिसकी लागत 709.5 लाख है। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 224 विद्यालयों के मरम्मत/जिर्णोधार का कार्य शुरू कराया जा रहा है। जिसकी लागत 544.26 लाख रूपये है। इसके अलावा मनरेगा के अन्तर्गत 20 खेल मैदानों का निर्माण शुरू कराया जा रहा है। मनरेगा के अन्तर्गत 129 कम्पोस्ट गड्ढे, 336 सोकपिट, 235 पशु चरन, 991 सम्पर्क मार्ग, 66 तालाब निर्माण, 77 नाला सफाई एवं 403 अन्य कार्य शुरू किए जायेगे। इसकी कुल लागत 2967.70 लाख रूपये है।
No comments:
Post a Comment