बस्ती। जिले में गोशाला मैनेजमेण्ट पोर्टल एवं मोबाईल एप की व्यवस्था लागू की गयी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी। कलक्टेªट सभागार में आयोजित पोर्टल एंव मोबाइल एप जागरूकता गोष्ठी में उन्होने कहा कि इससे जिले के सभी 118 स्थायी एवं अस्थायी गोआश्रय स्थल की व्यवस्था सुचारू रूप से हो सकेंगी।
उन्होने बताया कि बस्ती जिले में पोर्टल एंव मोबाइल एप के माध्यम से गोशाला मैनेजमेण्ट का अनुठा प्रयोग शुरू किया जा रहा है। इसका प्रस्तुतीकरण प्रमुख सचिव पशुपालन के सम्मुख किया जा चुका है तथा उन्होंने इस एप को पूरे प्रदेश में लागू करने की सैधान्तिक सहमति प्रदान कर दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में यह पोर्टल एवं एप तीन सप्ताह में पूरी तरह सक्रिय हो जायेगा। प्रयास किया जा रहा है कि बस्ती महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री द्वारा इसका शुभारम्भ कराया जाय।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 114 स्थायी एवं अस्थायी गोआश्रय स्थल है। दो कान्हा स्थायी गोआश्रय स्थल, एक वृहद गोआश्रय स्थल है। एक निर्माणाधीन गोआश्रय स्थल है। इन सभी गोआश्रय स्थलों में पशुओं की उपलब्धता उनके लिए चारा एवं भूषा की उपलब्धता, यहाॅ पर तैनात कर्मियों की उपस्थिति पशु डाक्टरों द्वारा इसका विजिट आदि कार्यो का मोबाइल एप के माध्यम से मानीटरिंग किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी पशु चिकित्साधिकारियों की टेªनिंग पूरी हो गयी है। इस सप्ताह ग्रामप्रधान, सचिव, सफाईकर्मी की टेªनिंग ब्लाक स्तर पर करायी जायेगी। सभी गोआश्रय स्थलों की मैपिंग कराते हुए इससे संबंधित सभी आवश्यक सूचना पोर्टल पर दर्ज कर दी गयी है। अगले सोमवार से अधिकारी-कर्मचारी प्रत्येक गोआश्रय स्थल की प्रतिदिन की सूचना अपलोड करना शुरू कर देंगे।
पोर्टल एवं मोबाइल एप पर दर्ज प्रतिदिन की सूचनाओं की मानीटरिंग ब्लाक, तहसील एवं जिले स्तर पर अधिकारियों द्वारा की जा सकेगी। पोर्टल एंव मोबाइल एप के बारे में एनआईसी के सूचना अधिकारी उदयभान मल्ल ने विस्तार से जानकारी दिया। इस दौरान सीडीओ अरविन्द पाण्डेय, ज्वाइंट मजिस्टेट एसडीएम हर्रैया प्रेम प्रकाश मीना, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी तिवारी, पीडी आरपी सिंह, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ला, नीरज पटेल, आशाराम वर्मा सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी तथा पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
Post Top Ad

Monday, January 6, 2020
Home
Unlabelled
बस्ती ; गौशालाओं की देखभाल के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अनूठी पहल
No comments:
Post a Comment