दिल्ली के निर्भया कांड में 4 आरोपियों को फांसी की सजा 22 जनवरी को सुबह 7:00 बजे होगी । कोर्ट ने डेथ वारंट भी जारी कर दिया है। इस घटना में जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर निवासी पवन गुप्ता भी अभियुक्त है। सजा की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी।
गांव वासियों ने कहा कि जब यह सुना गया कि पवन को फांसी होनी है तब से गांव में गम में डूबा है क्योंकि बचपन से पवन को देखा गया है उसका स्वभाव बेहद सरल और शालीन था।वह ऐसे मामले में उलझ गया समझ में नहीं आता। गाँव वालों ने कहा कि विधि का विधान टाला नहीं जा सकता,पवन से मैं भी मिला हूँ उसका व्यवहार बेहद सरल था, वह इस कृत्य को कैसे किया समझ में नहीं आ रहा है, पवन किसके बहकावे में आकर यह दुस्साहस कर बैठा समझ में नहीं आ रहा है यह बहुत दुखद है कि वह ऐसी घटना में फंस गया है। पवन बचपन में गांव आता तब वह लोगों के साथ खेलता कूदता था ।उस समय वह बेहद सीधा-साधा बालक था। उसे फांसी की सजा होगी यह सुनकर कष्ट हुआ है लेकिन कोई क्या कर सकता है,भरोसा नहीं होता कि कैसे उसने इस कुकृत्य को अंजाम दिया होगा ।
No comments:
Post a Comment