बस्ती । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में सपा के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज बस्ती जेल में बंद सपा के पूर्व मंत्री रामकरन आर्य से मुलाकात किया । मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पवन पांडे ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से बीजेपी देश व प्रदेश में तानाशाही रवैया अपना रही है ठीक उसी प्रकार से कारागार प्रशासन भी कैदियों के साथ तानाशाही व्यवहार कर रही है । उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार एक विधायक/मंत्री को प्रोटोकॉल के हिसाब से जेल में सुविधाएं मिलती हैं, वह रामकरन आर्य को नहीं दी जा रही है ,रामकरन आर्य किडनी के मरीज हैं फिर भी उनको इलाज नहीं मिल पा रहा है । उन्होंने प्रदेश सरकार की गिरती कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि आज सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है, आए दिन हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार की घटनाएं हो रही है। भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पूरी तरह से फेल है, इनके राज में बेटियां सुरक्षित नहीं है। परिषदीय विद्यालयों में बटने वाले स्वेटर पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज भी प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को स्वेटर उपलब्ध नहीं हो पाया है , वहीं प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री कहते हैं कि ठंडी 25 दिसंबर के बाद बढ़ती है तब स्वेटर वितरण होगा ।
उन्होंने शिक्षा मंत्री के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह अपनी सदरी कब पहनना शुरू करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यूपी में कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है उसको लेकर हम राज्यपाल महोदय से मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
इस दौरान उनके साथ एमएलसी संतोष यादव सनी, पूर्व मंत्री पप्पू निषाद, पूर्व विधायक राम ललित चौधरी, जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष राज कपूर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष राजाराम यादव सहित तमाम सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment