बस्ती। भारतीय जीवन बीमा निगम के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने केंद्रीय संगठन ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर भारत सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं अगस्त 2017 से लंबित वेतन वृद्धि, नए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बस्ती जिला ईकाई मंत्री कामरेड रामबचन चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्रीय सरकार कर्मचारी मजदूर और किसान विरोधी नीतियां लागू करने पर आमादा है । केंद्रीय सरकार बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने का कुचक्र रख रही है। जो कि हमें कतई मान्य नहीं है। वहीं सरकार अगस्त 2017 से लंबित वेतन वृद्धि मामले पर वार्ता के बाद भी कोई सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर कामरेड गोपाल कृष्ण अफजल अहमद अंसारी कपिल देव दुबे मंगल यादव जगदीश यादव अमरपाल संजय सैनी योगेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad

Thursday, January 9, 2020
Home
Unlabelled
भारतीय जीवन बीमा निगम के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
No comments:
Post a Comment