Breaking

Post Top Ad

Wednesday, January 8, 2020

लखनऊ मे हत्या कर बस्ती शव फेकने आया व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

बस्ती । जनपद के बड़े बन चौकी इंचार्ज विनोद यादव को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 
ज्ञात हो कि बीती रात बड़ेवन चौकी इंचार्ज विनोद यादव रात्रि गश्त पर थे, कि अचानक शक के आधार पर एक व्यक्ति को सड़क किनारे बक्से के साथ देखकर उससे पूछताछ करने लगे, पूछताछ में पता चला कि उक्त व्यक्ति लखनऊ से बस्ती शव फेंकने आया है, पूछताछ के दौरान हत्यारे ने यह भी बताया कि मृतक उसका अपना ही दामाद है जो कि आए दिन मेरे रिटायरमेंट के पैसे को लेकर झगड़ा करता था।
बीते 3 जनवरी को भी वह हमेशा की तरह पैसे को लेकर झगड़ा कर रहा था कि हम लोगों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस के डर से लाश को पैक कर बक्से में डालकर हमने बस्ती मे फेंकने का प्लान बनाया था जिसके तहत आज मैं बस्ती पिकअप पर लाश को लाद कर आया था , सड़क किनारे मै लाश को ठिकाने लगाने वाला ही था कि पुलिस ने हम को पकड़ लिया। हत्यारे ने यह भी बताया कि वह पूर्व में बस्ती जनपद में इंजीनियर पद पर तैनात रह चुका है मामले को लेकर चौकी इंचार्ज विनोद यादव ने बताया कि शव 5 दिन पुराना है और पूरी तरह से सड़ चुका है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है,  साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति से आऔर पूछताछ की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad