लखनऊ । राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके के दामोदर नगर में सोमवार रात को 32 वर्षीय वकील शिशिर त्रिपाठी की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने शिशिर त्रिपाठी की ईंट, पत्थर, डंडे और रॉड से पीट-पीटकर हत्या की है। पुलिस का कहना है कि एक एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अभी फरार है। छानबीन के मुताबिक हत्या की वजह प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है, जिसे यह सभी साथ चलाते थे। एडवोकेट त्रिपाठी की हत्या के विरोध में लखनऊ में वकीलों ने प्रदर्शन किया और शव को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी लेकर पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद वकीलों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
घटना को लेकर संबंधित थाने के इंस्पेक्टर को निलंबित भी कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment