बस्ती । कर एवं करेत्तर राजस्व प्राप्ति में लक्ष्य से पिछडने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आबकारी अधिकारी तथा एआईजी स्टाम्प एवं निबन्धन को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। हर्रैया नगर पंचायत द्वारा लक्ष्य पूरा न करने पर ईओ का भी स्पष्टीकरण तलब किया है।
कलक्टेªट सभागार में आयोजित राजस्व कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक में आबकारी विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्य न किए जाने पर भी जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान के बाहर सार्वजनिक स्थान पर कोई शराब न पिये, यह सुनिश्चित करें। ओवर रेटिंग पर नियंत्रण करें।
उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह में 342 छापों में मात्र 376 लीटर लहन पकड़ी गयी है। उन्होंने निर्देश दिया कि छापेमारी में स्थानीय तहसील एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग ले।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग द्वारा 126 प्रतिशत राजस्व प्राप्ति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ओटीएस योजना 12 जनवरी तक बढा दी गयी है। इसमें अधिक से अधिक बकायेदारों का रजिस्टेªशन कराकर पैसा जमा कराये। साथ ही शहरी क्षेत्र में अभियान चलाकर कटिया कनेक्शन समाप्त कराये। उन्होंने वाणिज्यकर द्वारा 116 प्रतिशत तथा रोडवेज द्वारा 102 प्रतिशत राजस्व प्राप्ति पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होेंने खनिज विभाग के बकायेदारों से वसूली के लिए कार्यवाही तेज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने नगर निकाय, वाट माप, पीडब्लूडी, वन विभाग की राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष के अन्त में राजस्व प्राप्ति के लिए जिला प्रशासन हर सम्भव सहयोग के लिए तत्पर है। विभाग अपनी आवश्यकताओं की जानकारी समय से एडीएम वित्त को उपलब्ध कराये। बैठक का संचालन एडीएम (वित्त) रमेश चन्द्र ने किया। इसमें ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रेम प्रकाश मीना, उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ल, नीरज पटेल, आशाराम वर्मा, तहसीलदार पवन जायसवाल, देवकीनन्दन त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, आरबी कटियार, आरपी सिंह, अखिलेश त्रिपाठी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment