Breaking

Post Top Ad

Sunday, January 5, 2020

संपन्न लोग स्वयं करें गरीबों की मदद : कृष्ण देव मिश्र

लक्ष्मी चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से हुआ कंबल वितरण


बस्ती । उमा पब्लिक स्कूल बसिया, हनुमान नगर में लक्ष्मी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया । आपको बताते चलें कि ठंड में गरीबों के बीच कंबल वितरण का सिलसिला जारी है, इसी क्रम में आज लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट की ओर से कई सारे गरीबों को निशुल्क कंबल दिया गया। इस दौरान समाजसेवी कृष्ण देव मिश्र ने कहा कि सरकार के भरोसे बैठे रहने से अच्छा है कि संपन्न लोग आगे आए और गरीबों की जितनी हो सके उतनी मदद करें, साथ ही वहाँ उपस्थित जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है, सुशील मिश्र ने कहा कि गरीबों के पास ठंड से बचने के लिए कंबल तक नहीं नसीब है जो संपन्न लोग हैं उनको चाहिए कि वह आगे आयें और ऐसे कार्यों में भाग ले ।उनके इस पहल से तमाम गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, वहां पर उपस्थित इंजीनियर अनूप मिश्रा ने कहा कि गरीबों के बीच कंबल वितरण करना बहुत ही पुनीत कार्य है।


इस दौरान वहां पर श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, तुषार पांडे, लक्ष्मीकांत मिश्र, रवि उपाध्याय, करुणाकर देव सहित कई सारे लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad