बस्ती । विगत दिवस पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काटकर लगभग 28 लाख रुपये उड़ा दिए थे, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने घटना का खुलासा करते हुए एटीएम काटने वाले तीनों लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से 24 लाख,12 हजार 600 रुपये भी बरामद किया है। पकड़े गए चोरों ने बताया कि 30 दिसंबर की रात करीब 2:00 बजे वे स्टेट बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी कैमरे की नजर से बचने के लिए अंदर घुसते ही उस पर ब्लैक कलर का केमिकल स्प्रे कर दिया था, तत्पश्चात गैस कटर से एटीएम मशीन को काटने के बाद उसमे रखा लगभग 28 लाख रुपए चोरी की थी। 31 दिसंबर की सुबह करीब 9:30 बजे एटीएम खोलने पर स्टाफ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। तबसे पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी थी काफी प्रयास के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 24 लाख,12हजार 600 रुपये बरामद किया है।
पुलिस ने धर्मेंद वर्मा ,कप्तानगंज कुशीनगर तथा ऋषिकेश,धनहा नायक महराजगंज, अरविन्द निषाद कोड़ईया झरना, गोरखपुर निवासी को गिरफ्तार किया है।
Post Top Ad

Sunday, January 5, 2020
Home
Unlabelled
बस्ती मे हुए A.T.M. लूट कांड का हुआ खुलासा, 25 लाख बरामद, 3 गिरफ्तार
No comments:
Post a Comment