बस्ती जनपद में विगत दिवस हुए लगभग 40 लाख लूट की घटना का आज पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा ने प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से आईसीआई बैंक से लूटी गई राशि में से ₹740400 नगद बरामद किया है। इस घटना के खुलासे के साथ ही विगत दिवस महाराजगंज जनपद के फरेंदा में एचडीएफसी बैंक में हुई लूट की घटना का भी खुलासा पुलिस ने किया है।
आईसीआई बैंक की लूट के खुलासे के साथ ही पुलिस ने विगत दिनों महाराजगंज जनपद के फरेंदा में एचडीएफसी बैंक में हुई लूट की घटना का भी खुलासा किया है तथा उस लूट में से भी 25000 रुपए बरामद किए हैं।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में छह दिसंबर को शहर के आईसीआईसीआई बैंक हुई 40.40 लाख रुपये के लूट कांड का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश किया है। घटना में शामिल दो बदमाशों को कोतवाली थाना क्षेत्र के सियरापार से पुलिस मुठभेड़ में अल सुबह गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में जहां दोनो बदमाशों को गोली लगी है वहीं बांसी थाने में तैनात एसआई जीवन त्रिपाठी भी बदमाशों की गोली से घायल हो गए। बाद में बदमाशों की निशानदेही पर पांच अन्य को भी गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब रही। पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकारा कि उन्होंने 19 अक्तूबर को महराजगंज के एचडीएफसी बैंक फरेंदा में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था।
एसपी हमेराज मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम विजय कश्यप निवासी जौनपुर, मुमताज अली, अजय यादव, साबिर अली, अल्ताफ, अली हुसैन सिद्घार्थनगर जिले के रहने वाले हैं। इसके साथ ही पकड़ा गया इरशाद प्रयागराज का रहने वाला है। एसपी ने कहा कि इनसे आईसीआईसीआई बैंक मालवीय मार्ग से लूटा गया 7.40 लाख चार सौ रुपये व एसडीएफसी बैंक फरेंदा में लूटा गया 7.65 लाख चार सौ रुपये बरामद किया है। इसके साथ ही एक पिस्टल, पांच तमंचा, लूट की घटना में शामिल बाइक भी बरामद हुई है। एसपी ने बताया मुखबिर की सूचना पर हरदिया चौराहे के समीप सियरापार से अल सुबह दो अभियुक्त विजय कश्यप व मुमताज अली को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान सिद्घार्थनगर के बांसी में तैनात उप निरीक्षक जीवन त्रिपाठी को चोट आई। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों से आईसीआईसीआई बैंक लूट के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उनका एक गैंग है, गैंग का मुखिया फिरोज मुंडेरा बाजार थाना घूमनंगज प्रयागराज का रहने वाला है।
No comments:
Post a Comment