बस्ती। बस्ती जनपद में आज सुबह से अचानक मौसम का मिजाज बदल गया, जो पूरे दिन जारी रहा। इस दौरान रुक-रुककर तेज और धीमी बारिश का जो क्रम शुरु हुआ, वह देर रात तक जारी रहा। दिन में जनपद के छावनी थाना अंतर्गत कस्बे में तथा अन्य कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े। इससे ठंड के साथ ही गलन में भी इजाफा हो गया। जिससे आज महाशिवरात्रि का मेला भी काफी हद तक फीका रहा। बारिश से बचाव के लिए लोगों को छाता का सहारा लेना पड़ा। पूरे दिन बदली छाई रही। शाम होते ही लोग गलन के साथ ठंड की जद में आ गए। मौसम के मिजाज की लोग दुहाई देते रहे।
फरवरी माह की शुरुआत में लगातार कई दिनों से अच्छी धूप निकलने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली थी। देर तक धूप में रहने पर गर्मी होने लग रही थी। इससे लोगों ने शरीर पर से कपड़ों के बोझ को कम कम कर दिया था। इसी बीच आज सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और सर्द हवा चलने लगी। इस बीच कई बार बूंदा-बांदी हुई। इससे बचाव के लिए मार्गों पर आवागमन कर रहे लोग सुरक्षित स्थानों पर खड़ा होकर बारिश बंद होने का इंतजार करने लगे। बारिश कम होने पर लोग गंतव्य के लिए रवाना हुए। पूरे दिन रुक-रुक कर तेज और धीमी बारिश होती रही। सुबह करीब 10 बजे से ही शहर के साथ ही कई ग्रामीण क्षेत्रों में ओले पड़े। गरज के बीच रुक-रुककर दिन में करीब साढ़े 11 बजे तक बारिश का क्रम बना रहा। जो लोग मौसम के मिजाज को देखते हुए छतरी लेकर घर से निकले थे, वह तो बारिश के बीच आवागमन करते नजर आए, लेकिन जिनके पास छतरी नहीं थी, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर खड़ा होकर बारिश बंद होने का इंतजार करना पड़ा। लोग बे-मौसम हुई बरसात की चर्चा करते रहे।
No comments:
Post a Comment