Breaking

Post Top Ad

Friday, February 21, 2020

बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग अपना रहा नया पैंतरा, मॉर्निंग रेड मारकर पकड़ रहे बिजली चोर

लखनऊ । बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस समय बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए नया पैंतरा अपनाया है । 
बिजली विभाग इस समय बिजली की चोरी को रोकने के लिए  एकदम सुबह  रेड मार कर, घर से लोगों को जगा कर उनकी कटिया उतरवा रही है। 
इसी क्रम में मुंशी पुलिया डिवीजन के अभियंताओं ने इंदिरा नगर सेक्टर 14 बसंत बिहार पंडित पुरवा, राम विहार, शिवाजी पुरम में छापा मारकर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की कटिया काटकर और उसका वीडियो बनाकर बिजली थाना में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कराया है । मुंशी पुलिया डिवीजन के अधिशासी अभियंता अनूप सिंह ने बताया कि छापे मे 9 उपभोक्ताओं के यहां अनियमितताएं मिली हैं, मुख्य अभियंता प्रदीप कक्कर के निर्देश पर चलाए गए अभियान में उपखंड अधिकारी सेक्टर 14 और अवर अभियंता की टीम ने छापा मारा।
छापे के दौरान टीम ने एक-एक करके सभी उपभोक्ताओं को जगाया और फिर कटिया कनेक्शन कटवा कर उसका वीडियो बनाकर संबंधित बिजली थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad