बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर ने अपने सहयोगियों के साथ काशीराम आवासीय कालोंनी में लगभग 500 परिवारों को खाद्यान किट वितरित किया, जिसमें चावल, आटा, दाल, तेल एवं दैनिक आवश्यकता की अन्य वस्तुए शामिल थी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में खाद्यान एवं आवश्यक बस्तुओं की कोई कमी नही है। जिले में लोगों को आवश्यक बस्तुए समय से उपलब्ध कराने के लिए किराना स्टोर को चिन्हित किया गया है। लोग वहाॅ से अपने आवश्यकता की वस्तुए टेलीफोन करके मंगा सकते है। अनावश्यक रूप से खाद्यान एवं आवश्यक वस्तुओं का भण्डारण न करें।
उन्होने ग्रामवासियों से भी अपील किया है कि प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जाॅच का प्रबन्ध किया गया है। यदि किसी व्यक्ति में जुखाम, बुखार एवं खाॅसी का लक्षण पाया जाता है तो उसकी कोरानेा की जाॅच के लिए अस्पताल में रोका जा रहा है। बाहर से आने वाले जिन व्यक्तियों में उपरोक्त लक्षण नही है उनको रोका न जाय, उनके साथ मारपीट न की जाय। उन्हें घरमें 14 दिन तक अलग कमरे में रखा जाय। यदि उनमें कोई लक्षण पाया जाता है तो तत्काल कंट्रोंल रूम 05542-287774 पर सूचित करें।
उन्होने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए प्रत्येक तहसील में आश्रय केन्द्र भी बनाये गये है। यहाॅ पर उनके ठहरने, भेाजन आदि की व्यवस्था की गयी है। यदि कोई व्यक्ति ऐसे आश्रय स्थलों में रूकना चाहता है तो वह वहाॅ जा सकता है।
सदर तहसील में बने 06 आश्रय केन्द्र
उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहसील क्षेत्र में 06 आश्रय केन्द्र बनाये गये हैै, जहाॅ से बाहर से आने वाले लोगों को ठहराया जायेंगा। उन्होने बताया कि आश्रय केन्द्र सेल्टर होम पचपेडिया मार्ग, गनेशपुर में हंसराज इण्टर कालेज तथा सेण्ट्रल स्कूल, टाउन क्लब, सावित्री विद्या मंन्दिर आवास-विकास, सीएन स्कूल रंजीत चैराहा बनाया गया हैं।
Post Top Ad

Monday, March 30, 2020
Home
Unlabelled
बस्ती ; जिलाधिकारी के निर्देश पर काशीराम आवासीय कॉलोनी में 500 परिवारों को खाद्यान किट वितरित
No comments:
Post a Comment