Breaking

Post Top Ad

Monday, March 30, 2020

बस्ती ; लाकडाउन के दौरान रामनवमी पर श्रद्धालुओं से अयोध्या ना जाने की अपील

बस्ती । कोरोना वायरस के कारण लागू लाकडाउन के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद के सभी श्रधालुओं से रामनवमी के दौरान अयोध्या न जाने के लिए अपील किया है। उन्होने कहा है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक पूरे देश में लाकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान जनसामान्य को यात्रा न करने, जनसमूह के एकट्ठा न होने की सलाह दी गयी है। 
उन्होने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी एक दूसरे व्यक्ति के सम्पर्क में आने से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो में फैलने की प्रबल सम्भावना रहती है और इसी कारण सम्पूर्ण भारत को लाकडाउन किया गया है। जनपद में धारा 144 भी प्रभावी है। इसलिए सभी को यह सलाह दी जाती है कि अयोध्या न जाये ताकि इस महामारी के फैलाव पर अंकुश लगाया जा सके।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad