Breaking

Post Top Ad

Tuesday, March 31, 2020

बस्ती ; सिविल लाइन के महरीखावां में हुआ दवा का छिड़काव

बस्ती । तीन दिन से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपने वार्ड नंo 13  महरी खावां सिविल लाइंस में सफाई नायक राजाराम व सफाई कर्मचारियों के साथ घर घर सेनेटाइजर व एन्टी लार्वा का छिड़काव अपनी देख रेख में स्वयं खड़े हो कर करवाया साथ में कुछ लोगों को मास्क भी दिया और घर से बाहर न निकलने व सोशल डिस्टेंडिंग बनाये रखने की अपील के साथ ही हाथों को साफ करने घर की सफाई करने को कहा, कुछ ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं था उनका आधार कार्ड लेखपाल को दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब मैं भी अपने घर वालों की अपील पर आज घर पर हूँ और प्रशासनिक निर्देशों का पालन कर रहा हूँ। मेरा मोबाइल नंबर 9919448400 आप की सेवा में 24 घंटे खुला है किसी को कोई भी समस्या हो तो तुरंत काल करे हर संभव प्रयास करने की कोशिश करूंगा। साथ ही धन्यवाद दूंगा अपने सफाईकर्मियों को जो अपनी चिंता किये बगैर आप की सेवा में लगे हैं। घर पर रहें स्वस्थ रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad