Breaking

Post Top Ad

Wednesday, April 1, 2020

बस्ती ; जिलाधिकारी के निर्देश पर तुरकहियाॅ मोहल्ले के 1733 घरों का सर्वे करने के लिए लगायी गयी 24 टीमें

बस्ती । तुरकहियाॅ के 1733 घरों का सर्वे करने के लिए 24 टीमें लगायी गयी है, जो 01 अप्रैल के शाम को ही सर्वे पूरा करके रिपोर्ट देंगी।  यह टीम घर-घर जाकर बाहर से आये हुए व्यक्ति, सर्दी, जुखाम, बुखार के लक्षणों वाले व्यक्ति का सर्वे करके रिपोर्ट देंगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने टीम के सदस्यों को सम्बोधित किया तथा कार्य के महत्व के बारे में बताया। उन्होने कहा कि इस मोहल्ले के निवासी हसनैन की गोरखपुर में मेडिकल कालेज में मृत्यु हुयी है, इसलिए शासन के निर्देशानुसार ऐसे व्यक्ति के आस-पास के सभी घरों का सर्वे किया जाना अनिवार्य है। सर्वे के दौरान मृत्क हसनैन के जनाजे में शामिल हुए लोगों या इलाज के दौरान उसके सम्पर्क में आये हुए लोगों की भी जानकारी किया जाना है।  
सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि प्रत्येक टीम में राजस्व विभाग से  लेखपाल या अमीन, नगर पालिका का एक सफाई कर्मी तथा आशा बहू को रखा गया है। सभी को मास्क, दस्ताना भी दिया गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad