Breaking

Post Top Ad

Wednesday, April 1, 2020

बस्ती ; महिला स्वास्थ्य कर्मी को घर में न घुसने देना मकान मालिक को पड़ा भारी, पुलिस अधीक्षक ने मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का दिया निर्देश

बस्ती । जिला अस्पताल में कार्यरत वार्ड महिला को घर में न घुसने देना मकान मालिक को पड़ा महंगा। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मकान मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का दिया निर्देश।
कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के तहत कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारियों को पूरा संरक्षण देते हुए जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि उनके साथ किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
आज शाम को जिला अस्पताल में कोरेंटाइन वार्ड एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को वार्ड महिला मानवी ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि मकान मालिक उसको अपने घर में घुसने नहीं दे रहे हैं। इसके कारण उसको रहने की समस्या हो गई है।
जिलाधिकारी ने ऐसे सभी मकान मालिकों को चेताया है कि वह कोरोना वायरस से लड़ रहे अधिकारी कर्मचारियों को पूरा सहयोग तथा सुनिश्चित करें कि उनको किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मकान मालिक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करके कार्यवाही करने का निर्देश दिया और वार्ड महिला को आश्वस्त किया कि उसे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जायेंगी।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन जनपदवासियों से अपील किया है कि वे कोरोना वायरस के मरीजों की देखभाल कर रहे, अधिकारी कर्मचारियों को पूरा सहयोग प्रदान करें। इस संकट की घड़ी में जो लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनके प्रति नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए सहयोगात्मक रुख अपनाएं।
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के सीएमएस को निर्देश दिया है कि वे अपने सभी कोरेंटाइन वार्ड को साफ एवं स्वच्छ रखें । जो लोग हसनैन के जनाजे में गए थे उनको चिन्हित करके 14 दिन के लिए कोरेंटाइन में रखा जाएगा। उनके लिए 24 घंटे डॉक्टर एवं स्टाफ की ड्यिूटी भी लगा दे। ड्यिूटी में लगे सभी स्टाफ को सुरक्षा मानक के अनुसार मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, दस्ताना भी उपलब्ध करा दें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad