बस्ती । जिले के कप्तानगंज ब्लाक अंतर्गत गढ़हा गौतम में साफ सफाई का दौर काफी तेजी से चल रहा है। ग्राम प्रधान श्रीमती बीना सिंह के प्रतिनिधि राम स्वरूप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसको देखते हुए सफाईकर्मी द्वारा पूर्व में दो बार पूरे गांव में दवा का छिड़काव कराया गया है।श्री सिंह ने बताया कि गाँव के लोगों को साबुन मास्क आदि मुहैया कराया गया है। कोटेदार प्रतिनिधि हजारीलाल द्वारा गांव में अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न उपलव्ध कराया जा चुका है। वितरण के समय कोटेदार द्वारा पूर्ण सावधानियों का पालन किया गया है एवं जनता को जागरूक किया जा रहा है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी को एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की एवं घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी जा रही है।
उन्होंने कहा सरकार के निर्देशों का पालन करें। जिससे इस महामारी से बचा जा सके। श्री सिंह ने कहा कि इसी क्रम में आज पुनः तीसरी बार गांव में दवा का छिड़काव कराया गया एवं साफ सफाई से रहने की अपील की गई। सभी को सुरक्षित रखने हेतु जिम्मेदार नागरिक की तरह कार्य किया जा रहा है।जिससे इस लड़ाई में जीत हासिल हो सके।
Post Top Ad

Thursday, April 2, 2020
Home
Unlabelled
बस्ती ; जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभायें, कोरोना को दूर भगायें:राम स्वरूप सिंह
No comments:
Post a Comment