Breaking

Post Top Ad

Thursday, April 2, 2020

यू.पी. ; बस्ती में एक और युवक का निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

 
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक और शख्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसकी जानकारी लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने दी है, और आज जिला अधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने भी उक्त शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। बताते चलें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज की सोमवार को मौत हो गई थी, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कोरोना को बताया गया था। जिसके बाद इस रिपोर्ट को केजीएमयू में दोबारा जांच के लिए भेजा गया था। मृतक बस्ती जिले के तुरकहिया मोहल्ले का रहने वाला था। उसकी मृत्यु के बाद आज बस्ती के 21 वर्षीय एक और शख्स में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है, प्रशासन ने एहतियातन बस्ती में उसके घर और आसपास के इलाके को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad