बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु पूरे देश में लागू लॉक डाउन के इस कठिन समय में भारत सरकार द्वारा महिला जन-धन खातों में ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के अन्तर्गत रूपए 500- की राहत राशि प्रेषित की गई है।
उन्होने बताया कि इस दौरान सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता उपायों का ध्यान रखना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा हेतु बैंकों का सहयोग करें एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें। बैंक शाखा/ग्राहक सेवा केन्द्र पर धन निकासी के पूर्व साबुन से हाथ अवश्य धो ले।
उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा महिला जन-धन खातों में प्रेषित धनराशि का आहरण खाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर निर्धारित किया गया हैं। जिन खातों का अन्तिम अंक 0 अथवा 1 है, उनमे 03.04.2020 (शुक्रवार) पैसा निकालने हेतु निर्धारित तिथि होगी। जिन खातों का अन्तिम अंक 2 अथवा 3 है, उनमे 04.04.2020 (शनिवार) पैसा निकालने हेतु निर्धारित तिथि होगी। जिन खातों का अन्तिम अंक 4 अथवा 5 है, उनमे 07.04.2020(मंगलवार) पैसा निकालने हेतु निर्धारित तिथि होगी। जिन खातों का अन्तिम अंक 6 अथवा 7 है, उनमे 08.04.2020 (बुधवार) पैसा निकालने हेतु निर्धारित तिथि होगी। जिन खातों का अन्तिम अंक 8 अथवा 9 है, उनमे 09.04.2020 (गुरुवार) पैसा निकालने हेतु निर्धारित तिथि होगी।
उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों के बाद लाभार्थी अपनी धनराशि का आहरण सामान्य रूप से बैंक/ग्राहक सेवा केन्द्र/ए0टी0एम0 द्वारा कर सकते हैं। यह उपाय केवल आम जनता को कोरोना महामारी से बचाव हेतु लागू किए गए है।
Post Top Ad

Friday, April 3, 2020
Home
Unlabelled
’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के अन्तर्गत 500 रूपए की राहत राशि लाभार्थियों के खातों में की गई प्रेषित
No comments:
Post a Comment