बस्ती । जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत गुरुवार की देर शाम पंडूलघाट के मनोरमा नदी में पांच वर्षीय मासूम की डूबने से मौत हो गई।
बताते चलें कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के पण्डूल घाट गांव के पास मनोरमा नदी मे अपने ननिहाल आया पांच वर्षीय बालक सुरजीत बृहस्पतिवार की देर शाम मनोरमा नदी के पास टहलने के लिए निकला था, काफी देर तक घर नही पहुचने पर परिजन घाट पर आकर तलाश करने लगे। वहां ना मिलने पर परिजन पानी मे खोज - बीन करने लगे, जहाँ पर मासूम का शव मिला। सुरजीत अपनी माॅ इन्द्रावती के साथ अपने गांव अमोढा से अपने ननिहाल पंडूलघाट घाट मे आया था। पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने बताया की बालक की मौत डूबने से हुई है शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment