बस्ती। सीएचसी- पीएचसी में ओपीडी संचालित करने की अनुमति दिए जाने के बाद से सजगता बरती जा रही है। अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत इलाज की अनुमति प्रदान की गई है, जिसके तहत संभावित कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था आम मरीजों से अलग की गई है। इसी व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को अधिकारियों की टीम अस्पतालों में पहुंची और व्यवस्था का जायजा लिया। जिस जगह कमी दिखी, उसे तत्काल पूरा कराने के लिए अस्पताल प्रशासन से कहा है।
शासन ने कोरोना काल में आम मरीजों को राहत प्रदान करते हुए ओपीडी संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी है। शासन की ओर से ओपीडी संचालन के लिए गाइड लाइन जारी की गई, जिसका पालन कराने के लिए सीधे तौर पर डीएम व सीएमओ को जवाबदेह ठहराया गया। जिला प्रशासन ने 14 ब्लॉकों में जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाई है। यह टीम जमीनी हकीकत की रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।
---
सीएचसी/पीएचसी में यह व्यवस्था है जरूरी
- स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले सभी की इंफ्रारेड थर्मामीटर से स्क्रीनिंग होगी।
- एक मरीज के साथ एक तीमारदार को आने की इजाजत होगी।
- खांसी, जुकाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ महसूस करने वालों की जांच व उपचार अलग कक्ष (आईएलआई कक्ष) में किया जाएगा।
- आईएलआई कक्ष के लिए अस्पताल में दिशा-सूचक बना होगा, जिससे इसके मरीज पर्चा काउंटर पर न जाएं तथा सामान्य मरीजों में घुल-मिल न सकें।
- पंजीकरण लिपिक द्वारा अनिवार्य रूप से ग्लब्ज व मॉस्क का प्रयोग किया जाएगा।
- ज्यादा मरीज वाले अस्पतालों में पर्चा काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके।
- सभी अस्पताल स्टॉफ ड्यूटी के दौरान मॉस्क व ग्लब्ज का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करेंगें।
- ओपीडी में हाथ धुलने की व्यवस्था कराई जाएगी।
- ओपीडी के बाहर वेटिंग जोन में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी।
---
जिला प्रशासन की ओर से टीम का गठन किया गया है। अधिकारी अस्पतालों में जाकर वहां कोविड प्रोटोकॉल की व्यवस्था का जायजा लेंगे। शासन की गाइड लाइन का पालन कराते हुए ही ओपीडी संचालित करने को कहा गया है।
No comments:
Post a Comment