Breaking

Post Top Ad

Sunday, June 14, 2020

धोनी का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्‍महत्‍या कर ली है, उन्‍होंने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मुंबई पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची है, फिलहाल उनकी आत्‍महत्‍या की वजह सामने नहीं आई है। अभिनेता की आत्‍महत्‍या की खबर सबसे पहले पुलिस को उनके नौकर ने फोन पर दी ।


34 वर्षीय अभिनेता बॉलीवुड के चर्चित युवा अभिनेताओं में शुमार किए जाते थे। उनके निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनकी अचानक निधन पर दुख प्रकट कर रहे हैंज़ लोग इस बात पर विश्‍वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे।


 


सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2013 में फिल्‍म 'काय पो चे' से बॉलीवुड में इंट्री की थी, उन्‍होंने अपनी पहली ही फिल्‍म में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का ध्‍यान खींच ली थी, इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिला था। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर बनी फ़िल्म में धोनी का किरदार निभाया था। जिसके चलते उनके अभिनय को लोगों ने लोहा माना था। इसके बाद उन्‍होंने शुद्ध देसी रोमांस से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad