Breaking

Post Top Ad

Sunday, June 14, 2020

लॉक डाउन के चलते ईंट भट्ठे पर फंसे श्रमिकों को विशेष ट्रेन से भेजा गया रायपुर

बस्ती । लॉक डाउन के चलते बस्ती में रायपुर के छतीसगढ़ के फसें 3000 प्रवासी श्रमिकों को रेलवे के माध्यम से उनके गृह जनपद भेजा गया। लॉक डाउन के चलते जिले के विभिन्न ईंट भट्टों पर काम करने आए रायपुर के हजारों श्रमिक परिवार के साथ जिले में 3 माह से फसे हुए थे। ईंट भट्ठे पर काम न होने व दिक्कतों को देखते हुए जिले के ईंट भठ्ठा संघ ने सभी को घर भेजने का निर्णय लिया। जिला प्रशासन से बातचीत के बाद सभी फसें श्रमिकों को 2 विशेष श्रमिक ट्रेन के जरिए उनके घर भेजा गया। ईंट भट्ठा संघ द्वारा सभी श्रमिकों को 15 लाख 15 हजार रुपया जिला प्रशासन के जरिये रेलवे को भुगतान किया गया। यही नही भठ्ठा संघ द्वारा सभी श्रमिकों को पानी व लंच पैकेट भी उपलब्ध कराया गया ताकि रास्ते मे दिक्कत न हो।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad