बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के रानीपुर दुर्वासा में एक कार्यक्रम आयोजित कर आईएएस की परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले अंकित मिश्रा का लोगों ने भव्य स्वागत किया।
रानीपुर दुर्वासा के ग्राम प्रधान एवं दूर संचार सलहकार समिति के सदस्य दिनेश पांडेय ने अपने घर कार्यक्रम आयोजित कर आईएस में चयनित अयोध्या जिले के राम रुप मिश्र पुरवा (सोहावल) निवासी अंकित मिश्र को भारतीय प्रशासानिक सेवा में 650 रैंक हासिल किए है। बुधवार की शाम को भाजपा पूर्व जिलाअध्यक्ष दयाशंकर मिश्र, यज्ञेश पांडेय, डॉ अरविंद सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, मुन्नु पांडेय, बिनोद पाठक, शीतला पांडेय, शिवकुमार मिश्र,मोहम्मद स्वालेह, घनश्याम पांडेय ग्राम विकास अधिकारी विनय शुक्ल आदि लोगों ने माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
बातचीत में आईएएस अंकित मिश्न ने बताया कि युवा वर्ग को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करके अच्छी तैयारी से सफलता प्राप्त की जा सकती है। सफलता न मिलने पर दुःखी नही होना चाहिए बल्कि अच्छी तैयारी करना चाहिए। श्री मिश्र ने अपनी सफलता का श्रेय माता -पिता, शिक्षको एवं रिश्तेदारों को दिया।
No comments:
Post a Comment