Breaking

Post Top Ad

Sunday, August 9, 2020

बस्ती ; बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजन के लिये उच्च शिक्षा विभाग पर दर्ज हो मुकदमा - चंद्रमणि पांडे

बस्ती। शोसल डिस्टेंस के अनुपालन में देश के भविष्य बच्चों का स्कूल भले ही बंद है, उनके शैक्षणिक स्तर में भले ही गिरावट हो रहा है मगर धन्य है उत्तर प्रदेश सरकार जो खुद के ही द्वारा सप्ताह में घोषित दो दिन के लाकडाउन का उल्लंघन कराते हुए बी.एड.प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया ।



 ये बाते समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय 'सुदामा जी' ने सरकार की दूरदर्शिता पर सवाल खडा करते हुए कहा ।


 उन्होंने कहा कि जहां परीक्षा का आयोजन कर सरकार ने भीड इक्ठ्ठा करवाया, वहीं परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान न देकर पहले से ही लाखों लोगों को कोरोना योद्घा तैयार करने की पूर्व योजना बना रखी है।


ऐसी सरकार जो सिर्फ राजकोष के लिए मधुशाला खोलवाती है एवं परीक्षाएं आयोजित कराती है, निश्चित तौर पर वो विकास कर ही नहीं सकती।


विकास की सोच रखने वाली सरकार युवाओं के भविष्य का खतरे में नहीं डाल सकती सरकार अपने इस अदूरदर्शी फैसले हेतु माफी मांगे व उच्च प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर केस दर्ज करें ताकि भविष्य में ऐसे फैसले न लिए जायें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad