Breaking

Post Top Ad

Saturday, August 8, 2020

बस्ती : धार्मिक यात्रा से हालात बदलेंगे, सामाजिक कार्यकर्ता ने पीएम ने मांगी इजाजत

 


बस्ती। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार भट्ट ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बस्ती से अयोध्या, काशी होते हुये पशुपतिनाथ तक धार्मिक यात्रा करने की अनुमति मांगा है। प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में उन्होने लिखा है कि मौजूदा देश काल परिस्थितियां ऐसी है कि आघ्यात्म के शरण में जाकर इसका सम्पूर्ण समाधान ढूढ़ा जा सकता है।


ऐसे में वे संपूर्ण मानवजाति को वर्तमान कठिन परिस्थितियों से उबारने के लिये यह यात्रा साइकिल से अकेले करना चाहते हैं। सुनील का विश्वास है कि इस यात्रा से हालात बदलेंगे और जीवन सामान्य होगा। रूट चार्ट का विवरण देते हुये सुनील भट्ट ने लिखा है कि बस्ती से अयोध्या पहुंचकर पवित्र सरयू नदी का जल लेंगे, उसे काशी ले जाकर बाबा विश्वनाथ को अर्पित करेंगे और काशी से पवित्र गंगा जल लेकर पशुपतिनाथ मंदिर में अर्पित करेंगे। पुनः वापस बस्ती आ जायेंगे। सुनील ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी बस्ती और नेपाल सरकार को पत्र भेजकर दी है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad