बस्ती। स्वास्थ्य जागरूकता एवं समाजसेवा के क्षेत्र मे कार्य कर रही सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाईफ फाउंडेशन द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल मिडिया द्वारा लगातार चलाया जा रहा विश्व स्तनपान सप्ताह के पांचवे दिन फाउंडेशन कि प्रदेश सलाहकार कार्यकारिणी समिति की सद्स्य स्वाती श्रीवास्तव ने देश की प्रत्येक माँ को अपने शिशु को स्तनपान कराने की सलाह देते हुए उसके फायदे औऱ स्तनपान के सही तरीके की जानकारी दी । उन्होने क़हा की आजकल लोगों के परिवार मे एकजुट होकर ना रहने के कारण भी महिलाओ को स्तनपान की सही जानकारी नही हो पाती । लोग परिवार मे एकजुट होकर रहते थे,तो घर की बड़ी महिलाए इन सब बातो की जानकारी अपने परिवार को दे पाती थी । इसलिए आजकल अधिक्तर माँ जानकारी के आभाव मे भी सही ढंग से स्तनपान नही करा पाती। औऱ शिशु को जन्म से ही अपना दूध ना पिलाकर गाय,भैंस आदि के दूध पर कर देती है । जबकि उन्हे ये जानना औऱ समझना चाहिए कि माँ का दूध ही शिशु के लिए अमृत का कार्य करता है । उन्होने क़हा कि एक नई माँ बनना एक अद्भुत बात है, लेकिन ज्यादातर लोग मानते हैं कि यह अपेक्षाकृत आसान समय हो सकता है, क्योंकि बच्चा बहुत छोटा है। इसके साथ होने वाली भ्रम और तनाव बहुत मुश्किल हो सकता है। स्तनपान जैसा आसान कार्य, जो बिलकुल सरल लगता है, उसे सही तरह से करना पेचीदा हो सकता है।स्वाती श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ् उपयोगी सुझाव के माध्यम से आपका शिशु स्तनपान की इस दुनिया को सहजता से अपना सकता है । उन्होने फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव जी का तहेदिल से आभार व्यक्त किया औऱ क़हा कि वो फाउंडेशन के माध्यम से समय समय पर ऐसी जन-जागरूकता का मुहिम चला कर आज के दौर में आम जनमानस के हित के लिए दिन-रात अथक प्रयास कर देश के कई राज्यों में लोगों के बीच आशा कि एक नयी किरण जागते है । उन्होंने फाउंडेशन में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए सभी माँ से अपील की, कि हमारी थोड़ी सी सजकता से हम अपने शिशु को एक स्वस्थ्य जीवन दे सकते है । औऱ हमे इसके लिए हर संभव जानकारी लेकर हर प्रयास करना चाहिए ।
Post Top Ad

Wednesday, August 5, 2020
माँ का दूध शिशु के लिए अमृत का कार्य करता है - स्वाती श्रीवास्तव
Tags
बस्ती खबर#
Share This

About सुनील कुमार मिश्र
बस्ती खबर
Tags
बस्ती खबर
No comments:
Post a Comment