Breaking

Post Top Ad

Thursday, September 3, 2020

बस्ती : अनियंत्रित ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंदा, तीन की मौत, दो घायल

बस्ती। एनएच 28 पर बस्ती के हरैया थाना क्षेत्र में बीती रात एक ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाकी दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी कप्तानगंज भेजा,यहां से डॉक्‍टरों ने दोनों को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।



बताते चलें कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धर्मसिंहपुर महराजगंज कस्बे के कुछ मजदूर पल्लेदारी के लिए हसीनाबाद पैकौलिया गए थे, देर रात काम निपटाने के बाद ट्रक पर सवार होकर लौटे थे,संसारीपुर के पास एक ढाबे पर ट्रक ड्राइवर से हुए विवाद के बाद सभी मजदूर पैदल ही गांव के लिए चल पड़े थे, महाराजगंज के करीब पहुंचने ही वाले थे कि तभी एक अनियंत्रित ट्रक पांचों मजदूरों को रौंदते हुए फरार हो गया जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर हरैया थानाध्यक्ष सर्वेश राय मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी कप्तानगंज भेजा। मृतकों की पहचान लल्लन (26) पुत्र तुलसीराम, गुड्डू (28) पुत्र जनकराम, कनिक राम (27) पुत्र छोटई के रूप में हुई तथा घायल विकास (26) पुत्र राजू व जंग बहादुर (28) पुत्र बिफई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad