बस्ती। जनपद के सदर विकास खंड अंतर्गत भरौली बाबू गांव में एक खूनी सांड के आतंक से ग्रामीणों में काफी दहशत व्याप्त है। बताते चलें कि भरौली बाबू गांव में पिछले कुछ दिनों से एक सांड कहर बनकर लोगों पर टूट रहा है, आने - जाने वाले राहगीरों को अपना निशाना बना रहा है । आए दिन लोग सांड के हमले का शिकार हो रहे हैं। बीती रात सांड के हमले में एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से सांड को पकड़ने की गुहार लगाई है।
Post Top Ad

Friday, September 4, 2020
बस्ती : भरौली बाबू में सांड के आतंक से दहशत में ग्रामीण
Tags
बस्ती खबर#
Share This

About सुनील कुमार मिश्र
बस्ती खबर
Tags
बस्ती खबर
No comments:
Post a Comment