Breaking

Post Top Ad

Wednesday, September 30, 2020

बस्ती : हाथरस की घटना को लेकर कॉग्रेस नेताओं किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन 

बस्ती । हाथरस में रेप के बाद हुई मौत को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बस्ती में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने शास्त्री चौक से डीएम कार्यालय चलकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगवाने, आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिये जाने, पीड़ित परिवार की सुरक्षा के साथ एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद दिये जाने, महिलाओं की सुरक्षा का उचित प्रबंधक किये जाने तथा उ.प्र. में कानून व्यवस्था दुरूस्त की जाने कीम मांग की गयी है। 



जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा हाथरस पुलिस ने जिस तरह पीड़ित परिवार की गैर मौजूदगी और उनकी मर्जी के बगैर रेप पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया उससे ऐसा लगता है कि पुलिस पूरे मामले को कमजोर कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad