Breaking

Post Top Ad

Wednesday, September 9, 2020

बस्ती : कप्तानगंज पुलिस ने विवाहिता की हत्या कर शव ठिकाने लगाने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष कप्तानगंज हरेकृष्ण उपाध्याय मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 159/2020 धारा 498A, 302, 201 IPC से संबंधित तीन अभियुक्तों को 09 सितंबर समय करीब 08:25 बजे सुवर बरवा पुल थाना कप्तानगंज क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया गया।



पुलिस ने श्रीशंकर पुत्र झिनकाउ निवासी ग्राम पतिला थाना कप्तानगंज को धारा 498A, 302, 201 IPC,उमाशंकर यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी ग्राम पतिला थाना कप्तानगंज धारा 201 IPC व प्रेमशीला पत्नी रामकुमार निवासी ग्राम पतिला थाना कप्तानगंज धारा 201 IPC के अंतर्गत गिरफ्तार किया। इनके पास से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UP51-U-4652 को बरामद किया गया।


घटना का संक्षिप्त विवरण


दिनांक:-08.09.2020 को राकेश कुमार यादव पुत्र मुन्नर यादव निवासी ग्राम पोतनहारी थाना पैकोलिया जनपद बस्ती द्वारा थाना पर लिखित तहरीर दिया गया की मेरी बहन की शादी सन 2009 में तथा गौना सन 2013 में हुआ था । गौना के बाद से ही मेरी बहन शोभावती का पति श्रीशंकर पुत्र झिनकाऊ निवासी ग्राम पतीला थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती अक्सर कम पढ़ी-लिखी होने के कारण मेरी बहन को काफी प्रताड़ित करता रहता था | दिनांक-06.09.2020 की रात्री समय करीब 04:00 बजे भोर में मेरी बहन शोभावती उम्र करीब 25 वर्ष को उसका पति श्रीशंकर व उसके बड़े पिता का लड़का उमाशंकर यादव पुत्र रामकुमार यादव तथा उसकी बड़ी माता प्रेमशिला पत्नी राजकुमार उक्त तीनों द्वारा द्वारा मिलकर मेरी बहन शोभावती की ह्त्या कर शव को कहीं छिपा दिए हैं | जिसकी सूचना पर मैं और मेरे कुछ रिश्तेदार बहन शोभावती के घर ग्राम पतीला आए तो पूछताछ पर पता चला की श्रीशंकर व उमाशंकर एक बोरे में कुछ रखकर गाँव के उत्तर दिशा में मोटरसाइकिल से ले गए हैं | तभी से हम लोगों द्वारा बहन तथा बहनोई श्रीशंकर की तलाश कर रहे थे कि दिनांक:-08.09.2020 को पता चला की ग्राम कृपालपुर तोला साहबगंज थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के पास कुआनो नदी में एक शव मिला है जिसकी पहचान हम लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर मेरी बहन शोभावती के रूप में किया गया है।


पूछताछ का विवरण


अभियुक्त श्रीशंकर पुत्र झिनकाऊ ग्राम पतिला थाना कप्तानगंज बस्ती द्वारा पूछताछ में बताया गया कि शोभावती कम पढ़ी-लिखी होने के कारण मैं उसे अपने पास नहीं रखना चाहता था तथा आए दिन इसी बात को लेकर हम लोगों में झगड़ा होता रहता था।दिनांक:- 06.09.2020 की रात्री में ह्त्या कर देने के बाद मैने अपने चचेरे भाई उमाशंकर यादव व बड़ी माँ प्रेमशीला के साथ मिलकर लाश को मोटरसाइकिल पर लादकर कुआनो नदी में फेक दिया गया था | 


अभियुक्त उमाशंकर यादव पुत्र रामकुमार यादव ग्राम पतिला थाना कप्तानगंज बस्ती द्वारा पूछताछ में बताया कि श्रीशंकर व शोभावती में हमेशा वाद विवाद होता रहता था, जिस कारण श्रीशंकर नें अपनी पत्नी शोभावती की दिनांक:- 06.09.2020 की रात्री में ह्त्या कर दी थी, जिसके बाद लाश को श्रीशंकर के साथ मै व मेरी माँ प्रेमशीला ने मिलकर मोटरसाइकिल पर लादकर कुआनो नदी में फेक दिया गया था।


अभियुक्ता श्रीमती प्रेमशीला पत्नी रामकुमार ग्राम पतिला थाना कप्तानगंज बस्ती द्वारा पूछताछ में बतायी कि श्रीशंकर व शोभावती में हमेशा वाद विवाद होता रहता था, जिस कारण श्रीशंकर नें अपनी पत्नी शोभावती की दिनांक:- 06.09.2020 की रात्री में ह्त्या कर दी थी, जिसके बाद लाश को श्रीशंकर के साथ मैं व मेरा पुत्र उमाशंकर ने मिलकर मोटरसाइकिल पर लादकर कुआनो नदी में फेक दिया गया था।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण


(1) हरेकृष्ण उपाध्याय थानाध्यक्ष कप्तानगंज


(2) चौकी प्रभारी दुबौला अमित शाही


(3) उ0नि0 राकेश कुमार


(4) आरक्षी अमित कुमार सिंह,आरक्षी गोपाल प्रसाद,आरक्षी प्रमोद यादव, म0आ0 गायत्री थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad