Breaking

Post Top Ad

Tuesday, September 29, 2020

बस्ती : सड़क पर तड़प रहे घायल को दिलेरी दिखाकर पत्रकार ने पहुंचाया अस्पताल 

 


बस्ती। हरैया थाना क्षेत्र के रजौली गांव के पास अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रही टैंकर की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों पैर में काफी चोट आने से देर तक घटना स्थल पर ही तड़पता रहा। दुर्घटना की सूचना पर कवरेज करने पहुंचे पत्रकार प्रमोद ओझा ने दिलेरी दिखाते‌ हुए प्राइवेट वाहन‌ से इलाज के लिए सीएससी कप्तानगंज पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


बताते चले कि रजौली गांव के पास हुए हादसे में मोटरसाइकिल सवार राजवंत सिंह (38) निवासी पोखरभिटवा बस्ती के पैर में गंभीर चोटें आई। घटना के बाद घायल अवस्था में पड़े युवक को देख हिन्दुस्तान अखबार के रिर्पोटर प्रमोद ओझा ने तुरन्त प्राइवेट वाहन से सीएससी कप्तानगंज पहुँचाया। जहां से युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रमोद ओझा के इस कार्य की सराहना हो रही है। लोगों की माने काफी लोग दुघर्टना होने के बाद रुकना उचित नही समझते है वही प्रमोद ओझा कई बार घायलों को अस्पताल पहुँचा चुके है।उनके दरिया दिली की चर्चा कस्बे में बनी रहती है।



 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad