हर्रैया (बस्ती)। जनपद के हर्रैया तहसील में कार्यरत राजस्व निरीक्षक राम संवारे का कल आकस्मिक निधन हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार टांडा कलवारी घाट पर संपन्न हुआ । इस दौरान उनके दाह संस्कार में हर्रैया के लोकप्रिय तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप भी शामिल हुए । उन्होंने मौके पर शोक प्रकट करते हुए परिवारजनों को ढांढस बंधाया ।
इस दौरान राजस्व निरीक्षक राकेश शुक्ला लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष ललित कुमार यादव बसंत जिला अध्यक्ष राम सिर 77 हरैया तहसील के दर्जनों कर्मचारी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment