Breaking

Post Top Ad

Tuesday, October 27, 2020

बस्ती:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में सैनिक बंधु की बैठक सम्पन्न

बस्ती:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में सैनिक बंधु की बैठक सम्पन्न



सैनिक बंधुओ की समस्याओं को वरीयता देते हुए प्रशासन हरसम्भव मदद करें:जिलाधिकारी



बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित सैनिक बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भूतपूर्व सैनिको के प्राप्त प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर उसका त्वरित निस्तारण किया जाय तथा इसकी प्रत्येक माह बैठक करायी जाय। उन्होंने कहा कि सैनिक बन्धु की समस्याओं को वरीयता देते हुए प्रशासन इनका हरसम्भव सहयोग करें।


     उन्होंने संबंधित अधिकारी/कार्यालयों को निर्देश दिया कि सैनिको के समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। बैठक में भूमि विवाद संबंधी समस्या, पुलिस सुरक्षा संबंधी,बैंक से ऋण संबंधी,पेंशन संबंधी, शिक्षा संबंधी, चिकित्सा संबंधी,आर्थिक अनुदान संबंधी एवं सैनिक से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। 


       बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका,एडीएम रमेश चंद्र,प्रभारी सीएमओ फखरेयार हुसैन,एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी,कर्नल दीनानाथ सिंह,राज कुमार मिश्रा,जगदीश चन्द्र, इन्द्रजीत सिंह एवं भूतपूर्व सैनिक चन्द्र शेखर शुक्ला,सुबेदार रामकरन यादव,दीनानाथ वर्मा,समर बहादुर उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad