Breaking

Post Top Ad

Tuesday, October 27, 2020

अर्यान्श ने एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराकर जनपद का गौरव बढ़ाया

अर्यान्श ने एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराकर जनपद का गौरव बढ़ाया



बस्ती। जिले के प्रतिष्टित व्यवसायीअतुल अरोरा के सुपुत्र अर्यान्श अरोरा अपना नाम एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज कराकर जनपद का नाम रोशन किया है। अर्यान्श को यह उपलब्धि उनके द्वारा सम्पादित पुस्तक 'वंडर्स ऑफ पोएट्री' के लिए मिली है। अर्यान्श 14 साल की उम्र से ही कविताएं लिखने का शौक रखते है, और खुद भी दो लिख चुके है। 



        हाल ही में इनके नए प्रोजेक्ट को काफी सराहा गया। प्रोजेक्ट में अर्यान्श ने खुद 15 तरीके की कविताओं को 1 महीना लग्न से पढ़ा और समझा। फिर पूरे देश मे २२ लेखकों को इन कविताओं के बारे में समझाया और पढ़ाया और फिर उन सबकी रचनाओं को एक किताब की तरह प्रस्तुत किया जिस किताब का नाम रखा , ' 15 वंडर्स ऑफ पोएट्री'। इस किताब को बुक स्क्विर्रेल पब्लिकेशन द्वारा अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी जगहों पर 15 अगस्त को रिलीस किया गया। 


           इस किताब को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से नवाजा गया जहां ये साबित हुआ कि पूरे विश्व मे इस किताब के अलावा ऐसी कोई किताब नही है। जिसमें १५ तरीक़े की कविताएं हो। इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने वाले कुछ लोगो के नाम है इशानी अग्रवाल, शुभम शाह, ऋषव बनर्जी, फाल्गुनी जगदीश , सयाली एल्वे और बस्ती में पायल बनर्जी, श्रेया गुप्ता , अनन्या श्रीवास्तव। इस प्रोजेक्ट के हेड अर्यान्श अरोरा है और इससे पहले भी इनको इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, वज्र वर्ल्ड रिकॉर्ड, कलाम बुक ऑफ रिकॉर्ड, यंग अछिएवर्स अवार्ड इत्यादि से पुरुस्कृत किया गया है।


         इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 4 महीने का समय लगा था। ये प्रोजेक्ट 3 मई 2020 को शुरू हुआ था और ये प्रोजेक्ट 15 अगस्त 2020 को समाप्त हुआ। इस किताब को देश भर में खूब सराहा गया और ये किताब युवा भारतिय जो अपना भविष्य अंग्रेज़ी या हिंदी साहित्य में देख रहे है उनके लिए लाभकारी है। इस किताब में 11 तरीके की अंग्रेज़ी कवितायें और 4 तरीके की हिंदी कविताओं का प्रचलन है।


       उनके इस उपलब्धि पर पिता अतुल अरोरा, नीतू अरोरा, अनूप अरोरा, संजय द्विवेदी, आनन्द राजपाल, सूर्य कुमार शुक्ल, अदालत प्रसाद, अनिल कुमार, जुगुल किशोर जायसवाल सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad