Breaking

Post Top Ad

Thursday, October 1, 2020

बस्ती : लिपिक की पिटाई के आरोप में प्रबन्धक, प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज, मेडिकल रिपोर्ट में 11 गंभीर चोटों की पुष्टि

धनघटा(सन्तकबीरनगर)। उमरिया इंटर कालेज के लिपिक चन्द्र प्रकाश यादव की पिटाई के आरोप में प्रबन्धक उदयभान यादव, प्रधानाचार्य राधेश्याम यादव, घनश्याम यादव व परशुराम के विरुद्ध मुकदमा पंजिकृत किया गया है। पुलिस की निगरानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली के चिकित्सक ने मेडिकल किया है, जिसमें 11 चोटों के निशान मिले है। 


              प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक के अनुसार मरीज को एक्स-रे के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया था, जहाँ रिपोर्ट परीक्षण के लिये सिद्धार्थनगर भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित व्यक्ति को सौंपा जाएगा।


         थानाध्यक्ष धनघटा आर.के.गौतम ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त नही हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत यथोच्चित धाराओं में बृद्धि की जाएगी। बतातें चले कि घटना में सम्मिलित लोग विद्यालय लिपिक से किसी सादे लेटर पैड़ पर जबरन हस्ताक्षर व छात्र पंजिका में बैक डेटिंग करा रहे थे। मना करने पर कार्यालय से खींच कर फील्ड में लाकर जमकर मारे-पीटे है। मामले की तहरीर धनघटा पुलिस को दी गयी है।


       घायल लिपिक चन्द्र प्रकाश यादव ने कहा है कि घटना में सम्मिलित लोग मेरी हत्या कर सकते हैं। उनके द्वारा मुकदमा उठाने व अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। पुलिस प्रशासन मेरी सुरक्षा करे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश मंत्री विजय कुमार द्विवेदी ने कहा है कि अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की जाय। पुलिस मामले का अल्पीकरण कर रही है। हम शनिवार की पुलिस महानिरीक्षक से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad