दुबौलिया(बस्ती) । दुबौलिया विकास खण्ड के संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय वेदपुर नचना में छात्र-छात्राओं मेें ड्रेस वितरण किया गया। छात्र -छात्राओं को ड्रेस मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे। उपस्थित बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ इंडियन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर कैलाश नाथ दूबे, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष दुबौलिया शोभा मणि त्रिपाठी , महामंत्री अनिल उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक लल्लन चन्द्र त्रिपाठी के साथ शिक्षकों ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यालयों में प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक लल्लन चंद्र त्रिपाठी व विद्यालय के अन्य शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि श्री त्रिपाठी ने कठिन परिश्रम करके विद्यालय को सुंदर एवं सुसज्जित बनाने का कार्य किया है जिसकी बदौलत आज विद्यालय में बच्चों की इतनी अच्छी संख्या दिख रही है।
कार्यक्रम में अतिथियों ने 378 बच्चों में ड्रेस का वितरण किया है। इस दौरान वहां पर शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष दिवाकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश, महामंत्री त्रिलोकी नाथ,उपाध्यक्ष राजेश कुमार, विनय कुमार, रमाकान्त तिवारी,राम दुलारे,चेतराम, शीतला प्रसाद,घनश्याम पांडेय,दिनेश सिंह सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक राम प्रताप वर्मा,अरुण कुमार सिंह,मनोज कुमार,जितेन्द्र यादव,अनीता,पिंकी देवी,प्रीती सिंह, हरिराम मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment